हिंदू धर्म में माना जाता है कि किचन में धन-धान्य की कमी ना हो इसके लिए माता अन्नपूर्णा की कृपा जरूरी होती है. मां अन्नपूर्णा की कृपा पाने के लिए लोग दिन-रात कड़ी मेहनत भी करते हैं, ताकि परिवार का पेट भर सकें. भारतवर्ष में हर घर के खाने में प्रमुख खाद्यान्न होता है रोटी. बिना रोटी के भोजन अधूरा सा लगता है लेकिन धर्म पुराणों के अनुसार कुछ ऐसे दिन भी होते हैं जिनमें रोटी बनाने की मनाही होती है. आपने एकादशी के दिन चावल ना बनाने के बारे में सुना होगा लेकिन आज बताएंगे ऐसे मौके जब रोटी नहीं बनाना चाहिए.तो चलिए शुरु करते हैं
In Hindu religion, it is believed that the grace of Mother Annapurna is necessary so that there is no shortage of money and grains in the kitchen. People also work hard day and night to get the blessings of Maa Annapurna, so that they can feed the family. Roti is the main food grain in the food of every household in India. A meal without roti seems incomplete, but according to the Dharma Puranas, there are some days in which making roti is prohibited. You must have heard about not making rice on the day of Ekadashi, but today we will tell you such occasions when bread should not be made. So let's start
#Dharm #RotiKabNa Khaye